अखरोट खाने से मर्दों को मिलता है इन बीमारियों से निजात जानिए विस्तार से
अखरोट एक फल है जो शेहत के लिए बहुत ही लाभ दायक माना जाता है . अखरोट मर्दों की शेहत के लिए किसी खजाने से कम नही है . अखरोट के अंदर कितने ही तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता होती है . तो चलिए आज हम आपको बताते है अखरोट मर्दों की कौन सी शारीरिक समस्या दूर करता है .

याद्दाश्त कमजोर
मर्दों के लिए अखरोट ब्रेन फ़ूड कहा जाता है अक्सर मर्द टेंसन में होने के कारण अपनी याद्दाश्त को कमजोर बना लेते है . जिसके कारण उन्हें छोटी - छोटी चीज़े रखकर भूल जाने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है . अगर मर्द एक अखरोट हर रोज सुबह खाए तो याद्दाश्त कम होने जैसी बड़ी बीमारी से छुटकारा मिलता है .
वजन घटाने में सहायक
कितनी ही बार देखा जाता है मर्दों का वजन शादी के बाद अचानक से बहुत अधिक बड जाता है . और तरह - तरह की दवाई खाने के बाद भी वजन कम नही होता यदि मर्द हर रोज सुबह उठकर खाली पेट एक अखरोट का सेवन करे . तो आपका वजन कुछ ही दिनों में इतना कम हो जाएगा की आप चौक जायेगे .
शारीरिक कमजोरी
मर्दों में बडती उम्र के साथ - साथ शारीरिक कमजोरी कमजोरी देखी जा सकती है . जिस कारण से उनका अपनी पत्नी से ध्यान हट जाता है यदि आप शारीरिक कमजोरी दूर करना चाहते है . तो हर रोज रात को सोते समय एक अखरोट को दूध में डाल कर खाए इससे शारीरिक कमजोरी बहुत जल्दी दूर हो जाती है .
दिल के लिए
आज कल मर्दों में दिल से सम्बन्धित परेशानी बहुत देखी जाती है यदि आपके साथ भी दिल से जुडी परेशानी है . तो आप प्रतिदिन किसी भी समय एक अखरोट में शहद लगाकर उसका सेवन करे . इससे दिल से सम्बन्धित रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाते है .
लम्बी उम्र के लिए
सुखद लम्बे जीवन के लिए अखरोट का सेवन अच्छा रहता है . इसके नियमित सेवन से जीवन काल बढ़ता है और आपका जीवन ऊर्जा से भरपूर रहता है . यदि मर्द नित्य ही अखरोट का सेवन करे तो उनको पिता बनने की शक्ति में लाभ मिलता है .
Comments
Post a Comment