इस ऊँगली पर तिल होने से मिलता है बेशुमार धन दौलत
दुनिया में हर इंसान की चाहत होती है की वो ऐश और आराम की जिंदगी बिताए . उसको कोई सच्चा प्यार करे साथ ही साथ मेरे पास इतनी धन दौलत हो की में अपनी सारी इछाओ की आसानी से पूर्ति कर सकू . परन्तु ज्योतिष शास्त्र अनुसार हम ये बाते अपने बारे में आसानी से जान सकते है. की भविष्य में हमको कितना धन , दौलत और सच्चा प्यार मिलेगा . और इस बात की जनाकारी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल को देखकर आसानी से की जा सकती है . आज हम आपको हाथ की उस ऊँगली के बारे में बताने जा रहे है . जिस ऊँगली पर तिल होने से इंसान को अपने जीवन में पूर्ण रूप से बेशुमार धन , दौलत और प्यार की प्राप्ति होती है . आइए जानते है उस ऊँगली के बारे में विस्तार से .
तर्जनी या इंडेक्स ऊँगली
 Third party image reference
Third party image reference
हम आपको बता दे की ज्योतिष शास्त्र की भाषा में इस ऊँगली को तर्जनी ऊँगली का नाम दिया गया है . इंग्लिश में इस ऊँगली को इंडेक्स फिंगर के नाम से जानते है. यदि सीधी भाषा में बात करे तो अंगूठे के पास वाली उगली को तर्जनी ऊँगली कहते है . और हम आज इस ऊँगली के बारे में ही बात कर रहे है . वैसे तो ये ऊँगली आप चित्र में देखकर भी अंदाजा लगा सकते है .
कैसे पाते है बेशुमार धन , दौलत और प्यार
 Third party image reference
Third party image reference
ज्तोतिष शास्त्र अनुसार जिस इंसान के तर्जनी ऊँगली यानि इंडेक्स फिंगर पर तिल होता है वे लोग हर तरह के सुख से सुखी रहते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये लोग लगभग 28 साल तक की उम्र में बहुत अच्छी तरह धन कमा लेते है . परन्तु जिन लोगो की तर्जनी ऊँगली पर तिल होता है वे लोग अपने सत्रुओ से काफी परेशान रहते है . माना जाता है इन जातको को अपने जीवन में सच्चा प्यार मिलता है . साथ ही साथ हम आपको बता दे की ये लोग अधिकतर लव मैरिज ही करते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये लोग बहुत ही न्याय प्रिय लोग होते है . जिसकी वजह से ये हमेशा लोगो की नजरो में अच्छे इंसान के तौर पर देखे जाते है . ये लोग ज्यादातर एक अच्छे वकील , इंजीनियर , डॉक्टर होते है . जिस कारण से ये अच्छा धन भी अर्जित करते है .












 
 
 
 
 
 
 
 
Comments
Post a Comment