D के जातक होते है स्वभाव से जिद्दी जानिए , इनके बारे में दिलचस्प बाते
D
अपनी मेहनत के दम पर ये काफी आगे जाते हैं D अक्षर वाले इस नाम के व्यक्ति काफी जिद्दी स्वाभाव के होते हैं . डी अक्षर से जिन लड़कों का नाम शुरु होता है वे बातों के जादूगर होते हैं . लड़कियां उन तक तितलियों की तरह मंडराती रहती है मगर वे एक समय में एक ही रिश्ता निभाते हैं . यूं भी उनकी किस्मत में फालतु प्यार नहीं लिखा है वे जब भी करेंगे जहनी तौर पर ऐसे व्यक्ति से ही प्यार करेंगे जो उनके आतंरिक संसार को समझने की क्षमता रखता हो . और इस नामाक्षर की अधिकांश लड़कियां किसी बुद्धिमान व्यक्ति से मन ही मन प्यार करती है, और करती रह जाती है . अक्सर बड़ी उम्र तक इस इंतजार में रहती है कि वह खुद इनके पास लौट आएगा .D नाम के जातको को अपने हर कार्य में आपार सफलता मिलती है . इनका स्वभाव बहार से जितना उर्ग होता है अंदर से ये लोग इतना ही कोमल भी होते है .लोगों की बात पर ध्यान न देकर अपने मन की करना ही इन्हें भाता है . इनका दिल बहुत अधिक कोमल होने के कारण ये किसी की भी मदद करने से नही चुकते . इनका प्यार इतना मजबूत होता है दुश्मन भी इनके दोस्त बन जाते है .
Comments
Post a Comment