E नाम के जातक होते है अधिक बोलने वाले जानिए , इनके बारे में दिलचस्प बाते
E
बहुत बोलने वाला होते हैं E अक्षर वाले लेकिन अपने ज्यादा बोलने के कारण ये हमेशा खतरों में पड़ जाते हैं . ये लोग बड़े ही दिल फेंक होते है ये काफी मजाकिया स्वभाव के भी होते हैं . E अक्षर वाले व्यक्ति सेक्स के प्रति ये काफी आकर्षित होते है .इसलिए इनकी लिस्ट में लड़के लड़कियों की पूरी जमात होती है ये जो रिश्ता निभाते है उसके प्रति ईमानदार होते है . मतलब ये कि भले ही ये चार लोगों से मोहब्बत करे लेकिन अगर ये किसी से शादी करते है तो अपने हमसफर के प्रति ईमानदार होते है . E नाम के जातक अपनी जिंदगी को हस्सी मजाक के साथ जीना पसंद करते है . ये कभी न तो किसी को दुखी करते है और न ही ये कभी किसी का दिल दुखाते है . एक तरह से बात करे तो हसाना इनका पेशा होता है . परन्तु ये जिससे भी प्यार करते वो लोग इनको धोखा जरुर देते है . एक तरह से देखे तो धोखा इनकी किस्मत में लिखा होता है .परन्तु ये जिससे भी प्यार करते है अकदम सच्चा और वफादारी के साथ करते है .
Comments
Post a Comment