H नाम के जातक होते है रहस्यमयी जाने इनके बारे में और भी दिलचस्प बाते
H
संकोची और संवेदनशील होते हैं H अक्षर वाले और इसके साथ ही ये अपनी ख़ुशी और अपना दर्द किसी से शेयर नहीं करते . ये रहस्यमयी व्यक्ति होते हैं इनको समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन दिल के अच्छे और सच्चे व्यक्ति होते हैं . ये तेज़ दिमाग वाले होते हैं . ये व्यक्ति ना काहू से दोस्ती और ना ही काहू से बैर वाले होते हैं . इस अक्षर के व्यक्ति अक्सर राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में दिखायी देते हैं इस अक्षर के व्यक्ति किसी से भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं . लेकिन ये जिसे चाहते हैं उसे दिल की गहराई से प्यार करते हैं इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा होता है . ये इंसान पैसा खूब कमाते है लेकिन ये अपने पैसों को सिर्फ अपने ऊपर खर्च करते हैं फिलहाल ये काफी तरक्की करने वाले होते है। ऐसे लोग सिर्फ अपनी मर्जी के मालिक होते है ये दूसरों पर हुकूमत करते हैं . लेकिन कोई इन पर हुकूम चलाये ये इन्हें बर्दाश्त नहीं। ज्ञान का अथाह सागर कहलाने वाले ये व्यक्ति समाज के लिए अलग मिसाल बनते हैं . H नाम के जातक बहुत दिमाक वाले और चतुर स्वभाव के होते है . ये किसी भी आदमी को बढ़कर उसकी चाल आसानी से समझ लेते है . इनके लिए अपने दोस्तों और घर वालो के लिए परिवार मायने नहीं रखते . ये अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरते है परन्तु इनको प्यार का इजहार करना नहीं आता है . इनकी सबसे बड़ी गलती यह होती है की ये झटपट निर्णय करते है .
Comments
Post a Comment