I नाम के जातक होते है काफी खुबसुरुत जानिए , इनके बारे में दिलचस्प बाते
I
यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के I अक्षर से शुरू होता है तो ऐसे व्यक्ति काफी सुंदर होते हैं और सुंदरता को पसंद भी करते हैं . इन्हें बच्चों की कंपनी भी काफी अच्छी लगती है। धर्म-कर्म में रूचि रखते हैं कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ऐसे लोग बहुत ही प्यारे और मोहक होते है . जिनका साथ हर कोई पसंद करता है इस अक्षर वाले व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ प्यार का भूखा है उसे अपनेपन और प्यार की तलाश होती है . ये इंसान बहुत ही भावुक होते हैं ये हर काम दिल से करते हैं इसलिए इन्हें आसानी से इन्हें बुद्धू भी बनाया जा सकता है. ये अक्सर अपने इस स्वभाव के कारण अपनी बहुत सारी उपयोगी चीजों को खो देते हैं। इस अक्षर वाले व्यक्तियों को जिंदगी बहुत कुछ देती है . लेकिन उसका सुख कम ही मिल पाता है . शिक्षा और लेखनी के क्षेत्र में ये विशेष जानकारी रखते है खैर इन्हें कभी पैसे की कमी नहीं होती है प्रेम और पारिवारिक सौगात भी इन्हें थोक मात्रा में मिलती है . समाज में ये अच्छी पकड़ रखते है सेक्स लाईफ काफी अच्छी होती है . I नाम के जातक आर्ट को बहुत प्रेम करते है जहां भी ये जाते है व्ही लोगो को अपना बना लेते है . ये अपने साथी और प्यार का साथ मरते दम तक निभाते है . जिन जातको के नाम I से बनते है इनका प्यार में इंटरेस्ट बहुत होता है . ये जो भी काम करते है उसको पुरे विश्वाश और निष्ठा के साथ करते है .
Comments
Post a Comment