J नाम के जातक रिश्तो के मामले में होते है वफादार जानिए , इनके बारे में दिलचस्प बाते
J
जिंदगी को बहुत ही खुशनुमा अंदाज से जीते है जे अक्षर वाले इस नाम का व्यक्ति अपने रिश्तों के प्रति काफी ईमानदार और वफादार होता है . इस नाम के व्यक्ति जितने तन से सुन्दर होते हैं, उतना ही मन से सुन्दर होते हैं| ऐसे लोग जीवन में काफी तरक्की करते है स्वभाव से बेहद ही नखरीले होते हैं जे अक्षर वाले पैसा,रूतबा, मुहब्बत हर चीज इनके पास थोक मात्रा में होती है .इस अक्षर के लोगों के साथ बस एक समस्या होती है और वो है इनका स्वास्थ्य जो कि काफी कमजोर होता है . इनको हमेशा कोई न कोई बीमारी घेरे रहती है इनकी सेक्स लाईफ काफी रोमांचित होती है ये प्रेम विवाह पर ज्यादा भरोसा रखते हैं . J नाम के जातक स्वभाव के काफी चंचल होते है .लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है . इनका स्वभाव लोगो के प्रति सफ़ेद कपड़े की तरह पवित्र होता है J नाम के जातक जो मन में ठान लेते है उसको हमेशा पूरा करते है . ये जातक निडर स्वभाव के होते है इनको जो भी बोलना होता है मुह पर बोल देते है जिस कारण से ये काफी लोगो से बुरे भी बन जाते है .
Comments
Post a Comment