K नाम के जातक होते है निडर जानिए इनके बारे में और भी दिलचस्प बाते
K
किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के K अक्षर से शुरू होता है तो वे व्यक्ति काफी निडर होते है इस अक्षर वाले व्यक्ति बेहद खुबसूरत होते हैं यही वजह है कि लोग इनकी तरफ काफी आकर्षित भी होते है . इस अक्षर वाला व्यक्ति बेहद ही दिखावे वाला होता है किसी को कुछ भी कह देना इनके स्वभाव में शामिल होता है . बिना कुछ सोचे समझे ये किसी को भी कुछ सुना देते है जिसकी वजह से इन्हें लोग मुंहफट कहते हैं . इस नाम के व्यक्ति अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं . के अक्षर वाले पैसा तो बहुत कमाते हैं लेकिन इन्हें इज्जत से कुछ लेना-देना नहीं होता है . जहां तक वैवाहिक संबधों का सवाल है तो ये ससुराल पक्ष पर भी अपना रुतबा कायम रखते हैं . लोग इनसे डरते हैं इनके सामने अपनी बात कहने में हिचकते हैं K अक्षर वाले सेक्स लाईफ को भी ये ज्यादा तवज्जों नहीं देते है और ज्यादातर ये लोग अरेंज मैरिज ही करते हैं इनका वैवाहिक जीवन समझौतों पर ही निर्भर होता है . K नाम के जातक हर एक चीज़ को तरीके से करते हो या तो वो सोने का कपड़ा हो या उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी बात . ये जातक जो भी करते है पुरे जज्बे और होसले के साथ करते है . इनको दुसरो लोगो से हटकर चलता पसंद होता है . ये वो काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते जो अन्य लोग करते है . इन्हें प्यार का इजहार करना बहुत अच्छी तरह आता है परन्तु ये अपने प्यार पर तब तक नही टिकते जब तक इन्हें अपनी जिंदगी में परफेक्ट दोस्त न मिल जाये .
Comments
Post a Comment