L नाम के जातक होते है टेंसन फ्री जाने इनके बारे में और भी दिलचस्प बाते
L
जिस लड़की या लड़के के नाम की शुरुआत अंग्रेजी के L अक्षर से होता है तो उस व्यक्ति के लिए प्यार, रोमांस ही सब कुछ होता है . रंग रूप में भी ये काफी सुंदर होते हैं हर चीज दिल से सोचने वाले होते हैं एल अक्षर वाले| इन्हें गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है . लेकिन इनके गुस्से पर भोलेनाथ की कृपा रहती है इसलिए इनका गुस्सा जल्द ही काफूर हो जाता है इस अक्षर वाले लोगों की एक खासियत होती है वो है इस अक्षर का व्यक्ति कभी किसी बड़ी चीज की तमन्ना नहीं रखता हैं। इन्हें छोटी छोटी ही चीजों में खुशी मिलती है ये बहुत कल्पनाशील होते हैं इसलिए ये लोग अक्सर साहित्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं . L से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग होते हैं . इन्हें बहुत ज्य़ादा पाने की तमन्ना नहीं होती बल्कि छोटी मोटी खुशियों से ये खुश रहते हैं . पैसों को लेकर समस्या बनती है लेकिन किसी न किसी रास्ते इन्हें हल भी मिल जाता है . लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं . ये कल्पनाओं में जीते हैं और फैमिली को अहम हिस्सा मानकर चलते हैं . ये प्यार की बात करें तो इनके लिए इस शब्द के मायने ही सबकुछ हैं बेहद ही रोमांटिक होते हैं . ये वैसे सच तो यह है कि अपनी काल्पनिक दुनिया का जिक्र ये अपने हमसफर तक से करना नहीं चाहते। प्यार के मामले में भी ये आदर्शवादी किस्म के होते हैं .
Comments
Post a Comment