M नाम के जातक होते है प्रेम करने वाले जाने इनके बारे में और भी दिलचस्प बाते
M
संकोची और चिंतन में डूबे रहने वाले होते हैं एम अक्षर वाले इस अक्षर का व्यक्ति हर छोटी ड़ी बात को दिल से लगा लेने वाले होते हैं इसलिए इनका जब दिल टूटता है तो कभी भी दूसरों के लिए काफी खतरनाक साबित होते है.इसलिए इन्हें संवेदनशील भी कहा जा सकता है.से लोग राजनीति में ज्यादा दिखायी पड़ते है आमतौर पर इन्हें लोग पसंद ही करते है वैसे ये दिल के काफी साफ इंसान होते है . कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जब तक आप इन्हें छेड़े नहीं तब तक ये आपको नुकसान नहीं पहुंचायेगे M अक्षर वाले व्यक्तियों के लिए प्रेम काफी मायने रखता है और ये अपना प्यार पाने के लिए हर संभव कोशिश भी करते है.लेकिन ये धोखा करने वालों को बिल्कुल भी बक्शते नहीं है .इनके ऊपर किस्मत काफी मेहरबान होती है इसलिए धन और इज्जत इन्हें मिल ही जाती है.इस अक्षर वाले व्यक्तियों के लिए सेक्स लाईफ काफी मायने रखती है। जिद्दी स्वभाव के होते हैंMअक्षर वाले ये जिस चीज को एक बार पकड़ लेते हैं उसे छोड़ते भी नहीं है.
Comments
Post a Comment