ज्योतिष शास्त्र अनुसार सुबह के समय ये 5 काम करने से हो सकती है दिन की सुरुवात नकारत्मक
ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुछ काम ऐसे होते है . जिनको सुबह के समय करने से आपका पूरा दिन नकारात्मक हो सकता है . अब आप सोच रहे होंगे नकारात्मक कैसे हो सकता है . हम आपको बता दे ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि कुछ काम सुबह उठकर किये जाए तो उउनसे भगवान अप्रसन्न हो जाते है . जिसके कारण से उसका हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है . आइए जानते है ऐसे कौन से काम है जो हमारे दिन को नकारात्मक बना सकते है .
आईना नही देखना चाइए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह के समय यानी उठते ही आईना देखना बड़ा ही अनुचित माना जाता है . ज्योतिष शास्त्र में लिखा है जो इंसान सुबह के समय उठते ही आईना देखता है . उस पर पुरे दिन नकारात्मक उर्जा का प्रभाव पड़ता है जिसके कारण आपका पूरा दिन खराब हो सकता है .
किसी का चेहरा नही देखना चाइए

ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की नींद खुलते ही इंसान को किसी भी इंसान का चेहरा नही देखना चाइये . ऐसा करने से इंसान का दिन नकारात्मक जा सकता है . ज्योतिष शास्त्र में लिखा है सुबह उठते ही इंसान को धरती माता के चरण स्पर्श करने चाइए . इससे दिन की सुरुवात अच्छी होती है और पूरा दिन सकारात्मक ढंग से गुजरता है .
भगवान को याद करे

ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है . जो इंसान सुबह के समय भगवान को याद नही करते उनका पूरा दिन नकारात्मक ढंग से व्यतीत होता है . इसीलिए ज्योतिष शास्त्र के आधार पर इंसान को उठते ही भगवान को याद करना चाइये . इससे इंसान का आत्मविश्वाश बड़ता है .
खाना खाने से पहले पशु और गाव का नाम न करे याद

ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है . यदि इंसान खाना खाने से पहले किसी गाव या फिर किसी पशु का नाम याद करता है . तो उसका पूरा दिन नकरात्मक ढंग से व्यतीत होता है . इसीलिए इंसान को कभी भी खाना काने से पहले किसी पशु या फिर किसी गाव का नाम याद नही करना चाइए .
नकारात्मक विचार

ज्योतिष शास्त्र अनुसार इंसान को उठते ही गलत विचार यानी नकारात्मक विचार अपने मन में नही लाने चाइए . इससे इंसान का दिन खराब जाता है ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते है . और इसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है .
Comments
Post a Comment