जानिए क्यों सभी के लिए लक्की होता है 7 अंक इसके पीछे है देविया कारण


ज्योतिष शास्त्र की शाखा अंक ज्योतिष द्वारा माना जाता है की हर इंसान का कोई ना कोई अंक लक्की अंक होता है . कुछ लोग अपनी जन्म तिथि में से ही किसी एक अंक को लक्की मानना सुरु कर देते है . परन्तु हम आपको बता दे यदि कोई अंक आपके सामने बार - बार आ रहा है और आप उसको नजर अंदाज कर हल्के में ले रहे है . तो यह आपके लिए बिल्कुल गलत हो सकता है . अंक ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की लक्की नंबर हमेशा हमारे सामने कोई न कोई शुभ संकेत लेकर आता रहता है . परन्तु 7 एक ऐसा अंक है जो दुनिया के सभी लोगो के लिए लक्की है . इसके पीछे राज है देविया शक्ति अज हम आपको इसके बारे में ही विस्तार से बताने जा रहे है .
क्यों माना जाता है 7 अंक को देविया शक्ति

Third party image reference

दुनिया में सबसे ज्यादा अंक ज्योतिष में 7 अंक शुभ और देविया शक्ति वाला माना जाता है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार सप्ताह में 7 दिन होते है . स्वर्ग तक जाने में 7 सीढिया मानी जाती है इंद्रधनुस में 7 रंग होते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की पृथ्वी से भौतिक रूप में 7 ग्रह ही नज़र आते है . जिनके द्वारा ही मानव जीवन की किस्मत लिखी जाती है . मानव के अंदर 7 चक्र होते है वही 7 अंक को शिव अंक भी माना जाता है . इतने गुण होने के कारण ही अंक 7 को देविया शक्ति अंक माना गया है . यदि आपको अपने किसी कार्य में 7 अंक बार - बार नज़र आ रहा है तो ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की कोई देविया शक्ति जल्द ही आपकी मदद करने वाली है .

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND