अगर आपके हाथ के इस भाग पर बन रही है बहुत सी रेखाए तो अचानक से हो सकता है आपको धन लाभ
ज्योतिष शास्त्र अनुसार इंसान का भाग्य उसकी हाथो की रेखाओं से आसानी से पता चल जाता है . माना जाता है की हमारी हाथो की रेखाओं में हमारे सारे कर्म का लेखा जोखा छिपा हआ है . ज्योतिष शास्त्र में लिखा है की हमारे हाथ में कुछ रेखाए ऐसी होती है . जिनके होने से हमे अचानक धन की प्राप्ति होती है यानी अगर ये रेखा हाथ में दिखाई दे तो समझ लेना चाइये की आपको किसी भी तरह अचानक से धन लाभ हो सकता है . आज हम आपको उस रेखा के बारे में ही बताने जा रहे है आइए जानते है उन रेखाओं के बारे में विस्तार से .
जाने हाथ के के किस भाग में होती है ये रेखाए

आपको यह बात जाननी बहुत जरूरी है की हमारे हाथ के किस भाग में ये रेखा होती है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार हम आपको बता दे की ये रेखाए शुक्र पर्वत पर होती है . अंगूठे के नीचे जो स्थान होता है उस स्थान को शुक्र पर्वत कहते है . जैसा चित्र में दिखाया गया है .
शुक्र पर्वत पर बहुत सी रेखा नज़र आना
ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है की यदि इंसान के शुक्र पर्वत पर जब आपको आड़ी - तिरछी रेखा नज़र आने लगे तो उस समय समझ लेना चाहिये की आपको - आपके जीवन में अचानक से धन मिल सकता है . यह धन आपको जैसे लौटरी लगना , कोई ऐसा कार्य मिल जाना जिसमे अचानक से धन लाभ हो जाए . या फिर किसी मित्र या अजनबी इंसान के साथ से भी आपको अचानक से धन मिल सकता है .
Comments
Post a Comment