कही आपका दोस्त आपका दुश्मन तो नही पता कीजिये अपने हाथ की इस रेखा से
क्या आपको अपने दोस्त पर पूरा भरोसा है क्या आपका दोस्त आपकी हर तरह से सहायता करता है . आपका जवाब इस बात के लिए हाँ ही होगा . परन्तु क्या आप जानते है आपका वही दोस्त आपका दुश्मन भी हो सकता है . यह बात आपको सुनने में पढ़े ही झूठ लग रही हो परन्तु यह बात शत प्रतिशत सच है . आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र अनुसार आपके हाथ में बनी उस रेखा के बारे में बताने जा रहे है . जो यह बात साफ़ - साफ़ बताती है की आपके दोस्त ही तो आपके दुश्मन है या नही . आइए जानते है इस रेखा के बारे में विस्तार से .
कौन सी है हाथ में वो रेखा

ज्योतिष शास्त्र अनुसार हमारे हाथ की रेखा का सम्बन्ध हमारे जीवन से जरुर होता है . आज आपको उस रेखा के बारे में बताने जा रहे है जो आपके दोस्त के बारे में आपको बताएगी . यह रेखा हमारे हाथ में हमारी उंगलियों के पोरवो पर स्थित होती है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि आपके हाथ के पोरवो पर बनी रेखाए सीधी और साफ़ है तो आपका दोस्त सदैव आपका हितकारी होगा . यदि आपके पोरवो पर बनी रेखा तिरछी और साफ़ नही है . तो आप अपने दोस्तों से बचकर रहे . क्योंकि आपके ये दोस्त ही आपके दुश्मन हो सकते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन जातको के पोरवो पर बनी रेखा तिरछी होती है उन जातको के दोस्त हमेशा उनके दुश्मन होते है . ऐसे दोस्तों से बचकर रहने में ही आपको भलाई है क्योंकि आपके ये दोस्त समय आपने पर आपके पीठ पीछे वार जरुर करेगे .

Comments
Post a Comment