जानिए दुनिया के कुछ महान लोगो की भाग्य रेखा के बारे में , क्या आपके हाथ में भी है ऐसी रेखा
हर कामयाब इंसान के जीवन में भाग्य रेखा का बहुत ज्यादा योगदान होता है . कुछ भाग्य रेखा ऐसी होती है जो बहुत कम लोगो के हाथो में पायी जाती है . जिस इंसान के हट में ये भाग्य रेखाए होती है वह इन्सान एक सफल और महान इंसान बनता है . आज हम आपको ऐसी ही भाग्य रेखा के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है .
मणिबन्ध से शनि पर्वत तक भाग्य रेखा

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लोगो के हाथो में रेखा मणिबन्ध से सुरु होकर शनि पर्वत पर जाकर रूकती है . ऐसी भाग्य रेखा बहुत कम लोगो के हाथो में होती है यह भाग्य रेखा ज्योतिष शास्त्र अनुसार बहुत शुभ मानी जाती है . यह भाग्य रेखा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के हाथो में देखी जा सकती है . इस तरह के व्यक्ति बहुत अधिक मेहनती और अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहने वाले होते है . इस तरह के लोग पूरी दुनिया पर राज करने वाले होते है और इनका स्वभाव लोगो को काफी पसंद आता है .इस तरह के लोग जो भी एक बार अपने मन में ठान लेते है उसको पूरा करके ही दम लेते है . इस तरह के लोग स्वभाव से निडर और अन्याय के खिलाफ कदम उठाने वाले होते है . इस तरह के लोग हमेशा अपने जीवन में एक सफल इंसान बनते है .
दो भागो में विभाजित भाग्य रेखा

कितनी ही बार भाग्य रेखा मणिबन्ध से निकलकर शनि पर्वत तक जाते जुवे 2 भागो में विभाजित हो जाती है . जिसका दूर सिरा गुरु पर्वत पर जाता है . इस तरह की रेखा भी बहुत कम लोगो के हाथो में होती है . यह रेखा भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ में देखी जा सकती है . जिन लोगो के हाथो में यह रेखा होती है वे लोग बहुत ही गम्भीर सोच के प्राणी होते है . इस तरह के लोग कोई भी कदम बिना कुछ सोचे नही उठाते ये लोग बाल में से भी खाल निकालने वाले होते है . इनकी भाग्य रेखा शनि पर्वत पर जाने के कारण इनके व्यक्तित्व को बहुत ज्यादा आकर्षक बनाती है . इस तरह के लोग अपनी बातो से हर किसी का दिल जीतने वाले होते है . साथ ही साथ हम आपको बता दे दूसरा सिरा भाग्य रेखा से निकलकर जब गुरु पर्वत की और जाता है . तो इस तरह के लोग दयावान और भावुक परवर्ती के इंसान बन जाते है . एक तरह से इनका स्वभाव संत स्वभाव होता है परन्तु इस तरह के लोग हमेशा शादी के बाद ही कामयाब होते है .
भाग्य रेखा शनि पर्वत और बुध पर्वत पर जाती हो तो

कुछ लोगो के हाथो में भाग्य रेखा से एक बड़ी रेखा निकलकर बुध पर्वत पर जाती है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार यह रेखा बहुत कम लोगो के हाथो में देखने को मिलती है . यह रेखा महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के हाथो में आसानी से नज़र आती है . जिन लोगो के हाथो में इस तरह की रेखा होती है उन लोगो का प्रारभिक जीवन थोडा कष्ट दायक व्यतीत होता है . परन्तु वो लोग अपनी मेहनत से इतनी ज्यादा सफलता हासिल करते है की दौलत और शौरत हमेशा उनको कदमो को चूमती है . इस तरह के लोग अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होते है ये लोग लगभग 25 साल से अधिक की उम्र में जाकर कामयाबी हासिल करते है .
Comments
Post a Comment