यदि आपकी जन्म तिथि में आता है कोई अंक दो बार तो जानिए , अपने नेचर के बारे में कुछ ख़ास बाते
ज्योतिष शास्त्र अनुसार इंसान का नेचर हम कितने ही तरह से जान सकते है . किसी भी इंसान की जन्म तारीख उस इंसान के नेचर पर गहरा प्रभाव डालती है . माना जाता है की यदि किसी की जन्म तिथि में एक अंक दो बार आ जाए तो उस अंक का उस इंसान के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार किसी भी अंक का जन्म तिथि में दो बार आना काफी शुभ माना जाता है . आइए जानते है जन्म तिथि में किसी एक अंक का दो बार आने से इंसान के नेचर पर कितना प्रभाव पड़ता है .
किसी एक अंक का जन्म तिथि में दो बार आने से नेचर प्रभाव

उदाहरण के लिए जैसे आपकी जन्म तारीख 6 - 7 - 1995 है . इसके 9 अंक बार - बार आ रहा है ठीक इस ही प्रकार यदि आपकी जन्म तिथि में भी कोई अंक दो बार आ रहा है . तो ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है इस तरह के जातक काफी ब्रिलियंट होते है . जिन जातको की जन्म तिथि में कोई एक अंक दो बार आता है इस तरह के जातक प्रस्थिति के सामने टिक कर रहने वाले होते है . ये जातक कभी मेहनत करने से भी भागते . इस तरह के जातक स्वभाव से बहुत ही भावुक और सबकी साहयता करने वाले होते है . माना जाता है इन जातको के अंदर एक अलग ही आकर्षित करने वाली शक्ति होती है ये जातक जहां भी जाते है व्ही अपनी छाप छोड़ देते है . और इनके अच्छे स्वभाव के कारण ही लोग हमेशा इनके फैन्स बने रहते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है ये जातक जिस भी स्थान पर रहते है हमेशा राजा की भाति ही जीवन यापन करते है . इस तरह के जातक अपने और अपने परिवार वालो के लिए काफी शुभ माने जाते है .
Jisme 3baar ho?????
ReplyDelete