क्या आपको पता है दुनिया में किस धर्म के कितने लोग है

धर्म से भड़कर हर इंसान के लिए और कुछ नही होता . माना जाता है की दुनिया में हर 10 इन्सान में से 8 इंसान किसी न किसी धर्म को मानने वाले है . यह बात हम नही दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साईट गूगल का कहना है और गूगल द्वारा किये गये है . आज हम आपको इन आकड़ो के अनुसार ही बताने वाले है किस धर्म के कितने लोग है . आइए जनाते है इसके बारे में विस्तार से .
सभी धर्मो के आकडे

Third party image reference

गूगल के आकड़ो के अनुसार माना जाता है की दुनिया का सबसे बड़ा धर्म जिसकी दुनिया में सबसे अधिक आबादी है . वह ईसाइयों धर्म है . आकड़ो के अनुसार ईसाइयों धर्म के आबादी में 31 . 5 प्रतिशत यानी कुल आबादी में इस ईसाइयों धर्म के अनुयाई लोग 2 . 2 अरब के करीब है . उसके बाद दुनिया का दूसरा बड़ा धर्म मुस्लिम धर्म माना जाता है मुस्लिम धर्म की कुल आबादी 15 . 35 प्रतिशत है . जिसकी जनसंख्या कुल दुनिया में लगभग 1. 6 अरब मानी जाती है .इसके बाद दुनिया का बड़ा और तीसरा धर्म हिन्दू धर्म है हिन्दू धर्म धर्म है जिसकी कुल आबादी 13 . 95 है . यदि इसकी जनसंख्या में तुलना की जाए तो इसकी जनसंख्या 1 अरब से अधिक मानी जाती है . दुनिया में सबसे अधिक हिन्दू लगभग 90 % हिन्दुस्तान में रहते है . इसके बाद लगभग बौद्ध धर्म दुनिया भर में 37.6 करोड़ लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं . यह दुनिया का सबसे बड़ा चौथा धर्म माना जाता है . प्रतिशत हिसाब से बौध धर्म की आबादी लगभग 5 . 25 प्रतिशत मानी जाती है . इसके बाद अन्य सभी धर्मो की आबादी ज्यादा नही है गूगल आकड़ो की हिसाब से इनकी आबादी 2. 5 प्रतिशत है जो लगभग 10 करोड़ के आस - पास मानी जाती है .

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND