अगर आप हाथ में बन रहा है ये पतंग का चिन्ह तो जल्द मिलने वाली है आपको भी कोई सरकारी नौकरी
दोस्तों हर इंसान की अपने जीवन में पहली कोशिश सरकारी नौकरी पाने की होती है . परन्तु बहुत हम लोग ऐसे होते है की उनको सरकारी नौकरी मिल पाती है . माना जाता है हम चाहे कितनी भी मेहनत कर ले अगर हमारी किस्मत हमारा साथ न दे तो हम कभी जीवन में कुछ नही कर पाते . जितना योगदान हमारी जिंदगी में मेहनत का होता है उससे कही गुना ज्यादा योगदान हमारी किस्मत का होता है . आज हम आपको पतंग चिन्ह के बारे में बताने जा रहे है . अगर पतंग का यह चिन्ह हमारे हाथ में हो तो हमारी किस्मत खुल जाती है . और इंसान को सरकारी नौकरी अपने जीवन में बहुत जल्द प्राप्त होती है . आइए जानते है इस पतंग चिन्ह के बारे में .

गुरु पर्वत पर पतंग का चिन्ह होना
दोस्तों हमारे हाथ में जो अंगूठे की तरफ से पहली ऊँगली होती है . उस ऊँगली को हम गुरु पर्वत के नाम से जानते है इस ऊँगली को गुरु की ऊँगली भी कहते है . हम आपको बता दे यदि पतंग का चिन्ह गुरु की ऊँगली के नीचे होता है . तो वह इंसान अपनी जिंदगी में बहुत जल्द सरकारी इंजिनियर , डोक्टर या फिर सरकारी मास्टर बनता है .
सनी पर्वत पर पतंग का चिन्ह

गुरु की ऊँगली से अगली जो भी ऊँगली आती है वह ऊँगली सनी पर्वत या सनी की ऊँगली मानी जाती है . हम आपको बता दे ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है . जिन लोगो की सनी उगली पर पतंग का चिन्ह होता है वे लोग अपने जीवन में बहुत जल्दी आई ए एस या फिर अच्छे नेता बनते है .
सूर्य पर्वत पर पतंग का चिन्ह
ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है . जिन लोगो के सूर्य पर्वत पर पतंग का चिन्ह होता है वे लोग लगभग 25 साल की उम्र तक एक अच्छी सरकारी नौकरी पाते है . ये लोग अधिकतर पुलिस , आर्मी , नेवी और एयरफोर्स में अच्छे पदों पर देखे गये है .
How
ReplyDelete