इस ऊँगली पर तिल होने से मिलता है बेशुमार धन दौलत
दुनिया में हर इंसान की चाहत होती है की वो ऐश और आराम की जिंदगी बिताए . उसको कोई सच्चा प्यार करे साथ ही साथ मेरे पास इतनी धन दौलत हो की में अपनी सारी इछाओ की आसानी से पूर्ति कर सकू . परन्तु ज्योतिष शास्त्र अनुसार हम ये बाते अपने बारे में आसानी से जान सकते है. की भविष्य में हमको कितना धन , दौलत और सच्चा प्यार मिलेगा . और इस बात की जनाकारी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल को देखकर आसानी से की जा सकती है . आज हम आपको हाथ की उस ऊँगली के बारे में बताने जा रहे है . जिस ऊँगली पर तिल होने से इंसान को अपने जीवन में पूर्ण रूप से बेशुमार धन , दौलत और प्यार की प्राप्ति होती है . आइए जानते है उस ऊँगली के बारे में विस्तार से .
तर्जनी या इंडेक्स ऊँगली

हम आपको बता दे की ज्योतिष शास्त्र की भाषा में इस ऊँगली को तर्जनी ऊँगली का नाम दिया गया है . इंग्लिश में इस ऊँगली को इंडेक्स फिंगर के नाम से जानते है. यदि सीधी भाषा में बात करे तो अंगूठे के पास वाली उगली को तर्जनी ऊँगली कहते है . और हम आज इस ऊँगली के बारे में ही बात कर रहे है . वैसे तो ये ऊँगली आप चित्र में देखकर भी अंदाजा लगा सकते है .
कैसे पाते है बेशुमार धन , दौलत और प्यार

ज्तोतिष शास्त्र अनुसार जिस इंसान के तर्जनी ऊँगली यानि इंडेक्स फिंगर पर तिल होता है वे लोग हर तरह के सुख से सुखी रहते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये लोग लगभग 28 साल तक की उम्र में बहुत अच्छी तरह धन कमा लेते है . परन्तु जिन लोगो की तर्जनी ऊँगली पर तिल होता है वे लोग अपने सत्रुओ से काफी परेशान रहते है . माना जाता है इन जातको को अपने जीवन में सच्चा प्यार मिलता है . साथ ही साथ हम आपको बता दे की ये लोग अधिकतर लव मैरिज ही करते है . ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये लोग बहुत ही न्याय प्रिय लोग होते है . जिसकी वजह से ये हमेशा लोगो की नजरो में अच्छे इंसान के तौर पर देखे जाते है . ये लोग ज्यादातर एक अच्छे वकील , इंजीनियर , डॉक्टर होते है . जिस कारण से ये अच्छा धन भी अर्जित करते है .
Comments
Post a Comment