आपके नाक की आकृति बताती है आपका व्यक्तित्व और जीवन से जुड़े ये कुछ रहस्य
अक्सर जब भी हम किसी इंसान से मिलते है तो सबसे पहले हमारे दिमाक में एक ही बात आती है . पता नही इस इंसान का स्वभाव हमारे प्रति कैसा होगा यह बात हमारे दिमाक में बार बार गूंजती रहती है . परन्तु ज्योतिष शास्त्र अनुसार हम किसी भी इंसान की नाक देखकर उसका स्वभाव पता कर सकते है . यह बात हम उस इंसान के नाक का आकर और बनावट देख जान सकते है . और आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले है .

ऊपर की ओर निकली हुई नाक वाले लोग
कुछ लोगो की नाक आपने देखा होगा की उपर से बिल्कुल सीधी आती है . परन्तु नीचे जाकर थोड़ी उपर की और हो जाती है जिन इंसानों की नाक इस तरह होती है . वे इंसान नेचर के बड़े ही सकरात्मक परवर्ती के होते है ये कभी भी किसी के बारे में गलत नही सोचते . इनकी सोच बहुत ही सुलझी और सामाजिक तोर तरीको वाली होती है . ये इन्सान नेचर से थोड़े भावुक किस्म के भी माने जाते है इस तरह के लोग हमेशा दुसरो की मदद के लिए तैयार रहते है .
सीधी नाक वाले लोग
ज्योतिष अनुसार जिन लोगो की नाक उपर से नीचे तक एक समान और सीधी होती है . और उनके नाक के छिद्र भी छोटे है इस तरह की इंसान नेचर से बहुत ही बुद्धिमान और प्रेणना दायक इंसान होते है . ये इंसान जिस किसी को भी सलाह देते है एकदम सही सलाह देते है . इस तरह के लोगो का समाज में अच्छा नाम होता है लोग इनको आदर्श भी मानते है . परन्तु यर लोग अपनी फीलिंग कभी किसी को नही कहते . अपनी फीलिंग किसी के सामने रखने में ये थोडा हिच किचाते है .
बीच से उठी हुई नाक वाले लोग
ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लोगो की नाक बीच से उठी हुई होती है . उन लोगो के अंदर धैर्य और संयम बिल्कुल नही होता . ये इंसान जिस भी कार्य को करते है बहुत जल्दबाजी के साथ करते है . जिसके कारण ये कुछ काम गलत भी कर देते है और फिर बाद में इनको अपनी गलती पर पछताना भी पड़ता है . परन्तु ये लोग लोगो को अपनी और आकर्षित करने वाले होते है . ये लोग अपनी वाणी के दम पर किसी भी समुदाय का नेतृत्व करना अच्छी तरह जानते है .
आगे से उठी हुई नाक
जिन लोगो की नाक आगे से उठी हुई होती है वे लोग बहुत ही तुनक मिज़ाज नेचर के होते है . इन लोगो के सामने अगर कोई बिना सोचे समझे बोल दे तो उन लोगो की खेर नही होती . इस तरह के लोग न तो किसी के सामने ज्यादा बोलते है और अगर कोई इंसान इनके सामने ज्यादा बोले तो . यह बात भी इनको बिल्कुल पसंद नही आती . एक तरह से ये लोग नियम और कानून बनाकर चलते है परन्तु स्वभाव से ये लोग बहुत अच्छे मददगार साबित होते है . और ये इंसान दोस्ती में कभी किसी को धोखा नही देते .
चपटी और छोटी नाक वाले लोग
इस तरह की नाक वाले लोग स्वभाव से बहुत जिद्दी होते है . ये अगर किसी बात को लेकर बैठ जाए तो फिर उस बात का पीछा नही छोड़ते . इन लोगो के नेचर हर किसी इंसान के समझ में नही आता ये लोग कभी कभी तो बहुत ज्यादा मजाकिया मिजाज के हो जाते है . और कभी ये लोग अचानक से किसी बात को लेकर गुस्सा करने लगते है . परन्तु ये लोग दिल से बच्चे की तरह होते है ये लोग दोस्ती में दिल से करते है और दुश्मनी भी . जिद्दी नेचर होने के कारण कितनी ही बार ये लोग अपने प्रिय इंसान को भी खो देते है .
लंबी नाक वाले लोग
जिन लोगो की नाक लम्बी होती है वे लोग ज्योतिष शास्त्र अनुसार आजाद रहना पसंद करते है . यदि इन लोगो पर कोई ज्यादा पाबंदी लगाए तो ये लोग उसका विरोध करने लग जाते है . माना जाता है की लोग कभी किसी से दबकर रहना पसंद नही करते . ये लोग जो भी बात बोलते है सीधा मुह पर बिलते है जिस कारण से ये लोग कितनी ही बार बुरे भी बन जाते है . लोग लोगो को अगर कोई प्यार से बोलता है तो ये काम करना पसंद करते है . वरना ये लोग कभी किसी का गुस्सा बर्दाश्त नही करते .
लहरदार नाक वाले लोग
ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस तरह की नाक वाले लोग बहुत अधिक उत्साहित होते है . ये लोग स्वभाव से मजाकिया होते है इन लोगो को किसी भी बात का बहुत कम बुरा लगता है . एक तरह से ये लोग हमेशा खुश रहने वाले होते है इनको कभी किसी बात की टेंसन नही होती . इन लोगो की एक बात ख़ास होती ये लोग कभी भी आत्म समर्पण नही करते . इस तरह के लोगो से यदि दोस्ती कर ली जाए तो ये इंसान अपने दोस्त को हमेशा खुश रखने वाले होते है .
Comments
Post a Comment