भाग - 2 महापुरुसो के विचार
भाग - 2 महापुरुसो के विचार
असफलता वह मसाला है जो सफलता का स्वाद देता है
– ट्रूमैन कैपोट
कारवाई के बिना जीवन का उद्देश्य एक दिवास्वप्न है
– जापानी कहावत
किसी भी स्थिति में आप अच्छी कर सकते है ये सबसे अच्छी बात है लेकिन आप आगे चलकर सबसे अच्छी बात करेगे ये गलत बात है और आप कभी भी अच्छी बात नही कर सकते है ये सबसे बुरी बात है
– थियोडोर रूसवेल्ट
सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में आम चीजो को भी असाधारण रूप से अच्छी तरह से करना होता है
– अज्ञात
अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार चलते रहे, हो सकता है की आपको ठोकर भी लगे लेकिन आप आप लक्ष्य जब हासिल कर लेते है तो लोग आपके पीछे चल देंगे
– चार्ल्स एफ केटरिंग
हारने वाले असफलता से मिलने वाले दंड की कल्पना करते है जबकि विजेता हमेसा सफलता से मिलने वाले पुरस्कार की कल्पना करते है
– अज्ञात
कुछ लोग सफल होते है क्यूकी उनकी नियत है और कुछ लोग इसलिए भी सफल होते है क्यूकी वे निर्धारित होते है
– अनजान सूक्ति
अनुभव वह है जिसे आप प्राप्त करते है और अनुभव तभी प्राप्त होता है जो आप चाहते है लेकिन वह आपको नही प्राप्त होता है
– डैन स्टैनफोर्ड
लोगो के लिए उदाहरण स्थापित करना दुसरो को प्रभावित करने का एक मात्र साधन है
– अल्बर्ट आइंस्टीन
एक सुखी व्यक्ति परिस्थितियों के अनुसार ढला हुआ नही होता है बल्कि उसके जीवन जीने का दृष्टिकोण और नजरिया अलग होता है
– ह्यूग डाउन्स
हमे हमेसा यह याद रखना चाहिए की ख़ुशी जीवन की एक यात्रा का एक तरीका है न की जीवन की मंजिल
– रॉय गुडमैन Roy Goodman
यदि आप अपनी यादाश्त का परिक्षण करना चाहते है तो याद करे की आज आप एक साल पहले क्या चिंता कर रहे थे
– ई. जोसेफ कॉसमैन
हम अपनी आशा से मनुष्य के ज्ञान का न्याय करते हैं
– राल्फ वाल्डो इमर्सन
अपने आप को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका किसी और को खुश करने की कोशिश करना है
– मार्क ट्वेन
आयु शरीर से अधिक मन की अवस्था है अगर हमे जीवन जीने में कोई दिक्कत नही होती है तो जीवन की आयु कितना है इससे कोई फर्क नही पड़ता है
Comments
Post a Comment