भाग - 3 महापुरुसो के विचार
भाग - 3 महापुरुसो के विचार
हमे हमेसा यह याद रखना चाहिए की ख़ुशी जीवन की एक यात्रा का एक तरीका है न की जीवन की मंजिल
– रॉय गुडमैन
यदि आप अपनी यादाश्त का परिक्षण करना चाहते है तो याद करे की आज आप एक साल पहले क्या चिंता कर रहे थे
– ई. जोसेफ कॉसमैन
हम अपनी आशा से मनुष्य के ज्ञान का न्याय करते हैं
– राल्फ वाल्डो इमर्सन
अपने आप को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका किसी और को खुश करने की कोशिश करना है
– मार्क ट्वेन
आयु शरीर से अधिक मन की अवस्था है अगर हमे जीवन जीने में कोई दिक्कत नही होती है तो जीवन की आयु कितना है इससे कोई फर्क नही पड़ता है
- मार्क ट्वेन
हमे उन लोगो से हमेसा दूर रहना चाहिए जो लोग हमारी महत्वाकांक्षाओं को कम करने की कोशिश करते हैं छोटी सोच वाले लोग हमेसा ऐसा ही करते है जबकि महान लोगो को लगता है की आप भी महान बन सकते है
– मार्क ट्वेन
कार्य करना सीखे नही खुद को परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल ले
– अज्ञात Unknown
कभी कभी हमे स्वय को बताने की जरूरत पड़ती है की हम दुसरो को क्या दे सकते है
– डॉ फिल
प्रेरणा हमारे शरीर के भीतर ऐसा आग है अगर किसी और ने आपके अंदर उस आग को उजागर करने की कोशिश की है, तो संभावना है कि वह बहुत संक्षेप में जलाएगा
– स्टीफन आर कोवेय
लोग वास्तव में काफी उल्लेखनीय बनते हैं जब वे सोचते हैं कि वे चीजें कर सकते हैं। जब वे खुद पर विश्वास करते हैं तो उन्हें सफलता का पहला रहस्य मिलता है
– नोर्मन विंसेंट पेले
Comments
Post a Comment