आरती विष्णु जी aarti vishnu ji



ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे |
भक्त जनों के
संकट, दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे, ॐ जय जगदीश हरे ..
जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिन से मन का,
सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे, 
कष्ट मिटे तन का, ॐ जय जगदीश हरे ..
मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी,
तुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी 
ॐ जय जगदीश हरे …
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी,
स्वामी तुम अन्तर्यामी, पारब्रह्म परमेश्वर, 
तुम सब के स्वामी, ॐ जय जगदीश हरे ..
तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता,
स्वामी तुम पालनकर्ता, मैं मूरख फलकामी
मैं सेवक तुम स्वामी, कृपा करो भर्ता, 
ॐ जय जगदीश हरे ..

तुम हो एक
अगोचर, सबके प्राणपति,
स्वामी सबके प्राणपति, किस विधि मिलूं दयामय,
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति,
ॐ जय जगदीश हरे..
दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, तुम ठाकुर मेरे,
स्वामी तुम ठाकुर मेरे, अपने हाथ उठाओ,
अपने शरण लगाओ, द्वार पड़ा तेरे,
ॐ जय जगदीश हरे.. 
विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा,
स्वमी पाप हरो देवा, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा,
ॐ जय जगदीश हरे..तन मन धन सब कुछ है सब कुछ है तेरा ,
प्रभु सब कुछ है तेरा, तेरा तुझ को अर्पण क्या लागे मेरा 
ॐ जय जगदीश हरे …. 

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे |
भक्त जनों के
संकट, दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे, ॐ जय जगदीश हरे …

Comments

Popular posts from this blog

विद्या रेखा । vidya rekha | tha line of education

कैसे होते है हाथ में प्रेम विवाह के योग SYMBOL OF LOVE MARRIAGE IN HAND - Love marriage line in female hand in hindi

Triangle । त्रिभुज

क्रॉस× का निशान symbol of cross - गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान

CHILDREN LINE santan rekha संतान रेखा - child line in hand in hindi & baby boy line in hand in hindi

किसी भी कीमती वस्तु के खोने पर अंक ज्योतिष से इस तरह जाने , कहा खोई है आपकी कीमती वस्तु

यात्रा रेखा । विदेश यात्रा रेखा । यात्रा योग । विदेश यात्रा योग । yatra rekha yog | videsh yatra yog | tha line of journey

मंगल रेखा । Mangal Rekha And Upay | The line of mars

मस्तिक रेखा MASTISK REKHA LINE OF MIND