वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर कहा बनवाये
वास्तु शास्त्र के अनुसार kitchen हमेशा घर के आग्नेय कोण में होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन करते समय हमारा मुह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Kitchen के अंदर wash Bessin में कभी भी झूठे और गंदे बर्तन रात को नही छोड़ने चाहिए, अगर हो सके तो kitchen में सुबह और शाम भोजन बनाने से पहले धुप दीप अवश्य करना चाहिए.
एक बात हमेशा याद रखे कभी भी kitchen में पूजा स्थल नही रखे.
वास्तु के अनुसार किचन सावधानीपूर्वक निश्चित करे, रसोईघर में खाना बनाने के चूल्हे और wash bessin की जगह में अंतर बनाये रखे.
Comments
Post a Comment