इसे कहते है करोडपति योग , देखिये आपके हाथ में भी है क्या
हर इंसान की इच्छा होती है की वह अपना जीवन करोडपति होकर गुजारे परन्तु यह इच्छा हर इंसान की पुरी नही होती . परन्तु हमारे हाथ की रेखा इस बारे में पहले ही बता देती है की हम भविष्य में करोडपति बनेगे या नही . आइये जानते है इस बारे में विस्तार से .
हमारे हाथ में कुछ रेखाए होती है जो इस बारे में पूर्ण रूप से इसारा करती है की हम भविष्य में करोडपति बनेगे या नही हम आपको बता दे यदि हमारे हाथ की हतेली में गुरु, शुक्र, बुध और चन्द्र पर्वत विकसित और हमारी भाग्य रेखा शनि पर्वत तक बिना किसी क्रोस के निशान तक जाती हो तो इंसान अपने जीवन में जरुर करोडपति बनता है .
ज्योतिष शास्त्र अनुसार माना जाता है यदि इंसान के हाथ की हतेली में बुध पर्वत और चन्द्र पर्वत विकसित हो और भाग्य रेखा प्रबल रूप लिए हुए हो तो इंसान विदेश में जाकर अच्छा धन अर्जित करता है और करोडपति बनता है .
हस्त रेखा शास्त्र अनुसार माना जाता है यदि भाग्य रेखा शनि पर्वत तक बिना किसी निशान के जाती हो और साथ ही साथ हाथ की हतेली में बुध पर्वत के साथ शनि पर्वत भी विकसित हो तो इंसान को अचानक से धन लाभ होता है .
Comments
Post a Comment