क्या आप जानते है बॉडी पार्ट के फडकने का शुभ और अशुभ फल
कितनी ही बार हमारे शरीर का कोई भी अंग अचानक से क्रिया करने लगता है . ज्योतिष शास्त्र में किसी भी अंग के क्रिया करने को अंगो के फडकना कहा जाता है आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले है . की शरीर के किस अंग के फडकने से शुभ फल मिलता है और किस अंग के फडकने से अशुभ फल मिलता है .

आंख फडकना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी स्त्री की सीधी आंख में हलचल होती है . तो वह स्त्री के लिए शुभ नही होता अगर किसी मर्द की सीधी आंख में हलचल हो तो वह मर्द जाती के लिए शुभ माना जाता है . माना जाता है जिन मर्दों की सीधी आंख फडकती है तो उनको जल्द ही कोई शुभ सूचना मिलती है . यदि सीधी आंख स्त्री के फडके तो उनके लिए कोई अशुभ सूचना होती है .
सीधी आंख की पलक
माना जाता है जिन स्त्री अथवा पुरुष की सीधी आँख की ऊपर वाली पलक फडके तो यह बहुत ही शुभ होता है . जिन जातको की सीधी आँख की उपर वाली पलक क्रिया करती है उन जातको को बहुत जल्दी धन मिलने के योग होते है . परन्तु अगर सीधी आंख की निचली पलक क्रिया करे तो उन जातको को कोई अशुभ सन्देश मिलता है .
बायीं आँख की पलक
यदि किसी स्त्री या मर्द की बायीं आँख की ऊपरी पलक फडके तो यह उनके लिए बहुत ही अशुभ फल होता है . जिन जातको की बायीं आँख की उपरी पलक फडकती है तो उन जातको को दुश्मन से कोई न कोई हानि पौचती है .
निचली बायीं उल्टी पलक
जिन स्त्री या मर्द की नीचे की पलक यानी उल्टी पलक फडकती है तो किसी से बेवजह बहस हो सकती है और अपमानित भी होना पड़ सकता है यह स्त्री और मर्द दोनों के लिए ही अशुभ संदेश देती है .
उपरी होंठ का फडकना
यदि किसी स्त्री या पुरुष का उपर का होठ फडके तो वे जातक अपने सत्रु के भय से मुक्त हो जाते है यानी उन जातको को अपने सत्रुओ से छुटकारा मिल जाता है .
निचला होंठ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातको का निचला होंठ फडकता है उन जातको को जल्द ही कुछ नये दोस्त या फिर पार्टनर की प्राप्ति होती है निचला होंठ फडकना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए ही शुभ माना जाता है .
भौह का फड़कना
अगर आपकी भौह की बीच या भौह में हलचल हो रही है इसका अर्थ है आपको जल्द ही भविष्य में सुखी व खुशदायक जीवन प्राप्त होने वाला है . या आपको अपने कार्य क्षेत्र में बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है भौह का फड़कना स्त्री और मर्द दोनों के लिए ही शुभ माना जाता है .
माथा फड़कना
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से यदि किसी स्त्री या पुरुष का माथा क्रिया करे तो . उन जातको को पैसे की इन्वेस्टमेंट में अच्छा लाभ मिलता है वे जातक जमीन सोना या अन्य किसी भी वस्तु में पैसे इन्वेस्ट करे तो अच्छा लाभ प्राप्त करते है .
Shukra parwat k farakne se Kaya hota hai...
ReplyDeletenice
ReplyDelete